1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

दुनिया में लगभग 400000 से ज्यादा फूलो की प्रजातियां पायी है जो अपनी -अपनी खास विषेशताओं के लिए जानी जाती है। फूल का उपयोग हम बहुत तरीके से करते है जैसे की किसी भी शुभ काम करने से पहले हम भगवान जी के चरणों में पूजा पूजा करने के लिए Flower अर्पित करते है ,दवाई बनाने में,किसी को सामान देने के लिए माला बनाने में ,और भी अनेको प्रकार का उपयोग हम Flowers से करते है।
अलग -अलग देशों में अपना एक राष्ट्रीय फूल होते है जो उस देश की पहचान बताता है। जैसे की भारत देश का Flower “कमल ” है जो इस देश की पहचान बताता है। ऐसे ही अनेको तरह के और बेहद ही खूबसूरत Flower है जो अपनी खास विषेशताओं के लिए मशहूर है ,आईये एक-एक करके समझते है इसके बारे में।

2-कमल (Lotus ) का फूल:

कमल का फूल भारत का राष्ट्रीय फूल है जो बेहद ही खूबसूरत होता है। इसका वनस्पति नाम है नीलंबियन न्यूसिफ़ेरा (Nelumbian nucifera) और इसको बहुत सारे नामो से भी जाना है जैसे की-
Hindi – कमल
English – लोटस (lotus), इण्डियन लोटस (Indian lotus), चाईनीज वाटर लिली (Chinese water lily), पिंक वाटर लिली (Pink water lily), Sacred lotus (सेक्रेड लोटस)
Sanskrit – पद्मम्, नलिनम्, अरविन्दम्, सरसिज, कुशेशयम्, तामरसम्, पुष्करम्, अम्भोरुहम्, पुण्डरीकम्, कोकनदम्, कमलम्, राजीवम्
Urdu – नीलोफर (Nilophar)
Oriya – पदम (Padam)
Kannada – बिलिया तावरे (Biliya tawre)
Gujarati – सूरीयाकमल (Suriyakamal)
Telugu – कलावा (Kalava), तम्मिपुव्वु (Tammipuvvu), कलुंग (Kalung), एरट्टामरा (Ertamara)
Tamil – तामरई (Tamrai), अम्बल (Ambal)
Bengali – पद्म (Padam), कोमोल (Komol); नेपाली-कमल (Kamal)
Marathi – कमल (Kamal), पम्पोश (Pamposh); मलयालम-तमर (Tamara)
Arabic – निलोफर (Nilofar), उस्सुलनील्लोफर (Ussulnillofar)
Persian – बेखनीलोफर (Bekhanilofar), नीलोफर (Nilofar)

ये पानी के कीचड़ में खिलता है जिसके फूल का रंग सफ़ेद और गुलाबी रंग का होता है। इसके पत्ते हरे और बड़े गोलाकार होते है। इसके पत्ते और डंडियों के बीच एक रेशे निकाले जाते है जिससे दीपक जलाने के लिए बत्तियां बनायीं जाती है। ये Flower भारत के अलावा इटली से ऑस्ट्रेलिया तक पायी जाती है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

3-गुलाब ( Rose ) :

गुलाब का फूल सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फूल है ,इसको फूलो का राजा भी कहा जाता है। इसके 100 से ज्यादा जातियां पायी जाती है। इसका रंग बिल्कुल लाल होता है। लाल रंग के अलावा ये और बहुत तरह के रंग में पायी जाती है जैसे की नीला ,पीला ,गुलाबी इत्यादि और अनेको तरह के गुलाब पाए जाते है। इसका सुगंध बहुत ज्यादा अच्छा लगता है। यह एक बहुवर्षीय पौधा होता है।
इसके पत्ते छोटे और हरे रंग का होता है। इसके पूरे टहनियों में छोटे-छोटे कांटे ही होते है जो की इसको कीटाड़ुओं से बचता है।
गुलाब के फूल को प्रेम, दोस्ती, और सम्मान की प्रतीक के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जबकि सफ़ेद गुलाब शांति और सच्चाई का।गुलाब का Flower कई प्रकार के होते है !

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

3.1-हाइब्रिड टी:

इस प्रकार के गुलाब बड़े फूलो वाले झाड़ीनुमा और फैलने वाला पौधा होता है। इसकी खास बात ये है की इसके हर एक शाखा पर फूल निकलता है जो बेहद सुन्दर होता है। हालाँकि कुछ ऐसे किस्मे है जिनपर छोटे Flower होते है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

3.2-फ्लोरीबण्डा:

इस वर्ग में आने वाली किस्मों के फूल हाइब्रिड टी किस्मों की तुलना में छोटे होते है और अधिक संख्या में फूल लगते है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

3.3-पॉलिएन्था:

इस प्रकार के फूल हाइब्रिड टी और फ्लोरीबण्डा वर्ग के फूल से काफी छोटे होते है। इसको हम अपने घरो के बगीचों में और गमलो में लगाने के लिए अधिक उपयोग किया जाता है। इसका आकर बाकि दोनों हाइब्रिड टी और फ्लोरीबण्डा के फूलों से छोटे है। इसमें Flowers की संख्या ज्यादा आने की वजह से सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है !

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

3.4-मिनीएचर

इस प्रकार के गुलाब में आने वाले फूलो को बेबी गुलाब कहते है। इसके पौधों का आकर बेहद छोटे होते है इसलिए इन्हे बौना गुलाब भी कहते है। ये छोटे होने के कारण लोग इनको अपने घरों में सजाने के काम में लेते है। इसको बड़े आसानी से छोटे गमलो में लगा सकते है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

4-चेरी ब्लॉसम ( Cherry Blossom ):

चेरी ब्लॉसम को “सकूरा” के नाम से जाना जाता है। यह जापान का राष्ट्रीय फूल है। यह फूल मार्च -अप्रैल के महीने में हर साल खिलता है जो देखने में सफ़ेद और गुलाबी होता है। इसकी Flower छोटे आकर का होता है। इसके खिलने पर जापान में हर साल त्यौहार की तरह मयजा जाया है क्योकि इसको जापान में उम्मीद का प्रतिक मानते है और लोग बेहद ही खुश होते है। इसके खिलने पर ये मालूम चल जाता है की वसंत रीतू आ गयी है। इसको देखने के लिए जापान के राजधानी टोक्यो में दूसरे देशो से लोग आते है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

5-सूरजमुखी ( Sunflower ):

सूरजमुखी का फूल, सूरज के चारों ओर घूमता है. इसी वजह से इसका नाम सूरजमुखी है. सूरजमुखी का वानस्पतिक नाम हेलियनथस एनस है. यह अमेरिका का देशी वार्षिक पौधा है. यह कई देशों के बागों में उगाया जाता है। सूरजमुखी के बीज में कई प्रकार के बीज में विटामिन बी1, बी3, बी6, मैग्निशियम, फॉस्फोरस, और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है।
इसका रंग पीला और बिच में जब ये Flower पूरी तरह पाक जाता है टी इसके दाने काले रंग का हो जाता है। इसका पौधा 1 से 5 फुट तक ऊँचा होता है इसके पत्तियां 7-15 सेमी है और इसके पतियों का रंग हरे रंग की होती है। इसके तेल को कई प्रकार से उपयोग में लेते है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

6-वाटर लिली (Water Lily ):

वाटर लिली एक वर्षीय फूल है जो की पानी में खिलता है। ये फूल निम्फ़ेसिए के परिवार का फूल है इसको आमतौर पर नीलकमल के नाम से जाना जाता है। इसके तने की लम्बाई लगभग 2 मीटर तक पहुंच सकती है और इसके पत्ते 1 मीटर व्यास तक पहुंच सकती है। इसके Flower को लोग अपने घरो को सजाने के लिए उपयोग में लेते है। इसके Flowers के रंग सफ़ेद ,नीला ,पीला और गुलाबी रंग का होता है जो बेहद ही खूबसूरत होता है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

7-मरीगोल्ड (Marigold):

मेरीगोल्ड को हिंदी में गेंदे का फूल कहते है जो की बेहद ही आसान तरीके से उगाई जा सकती है। ये Flower सबसे ज्यादा माला बनाने के काम में देखा गया है। इसके बहुत सरे औषधीय गुण है जो अनेक प्रकार के बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है। इस फूल को लोग अपनी आय के रूप में लेते है और इसकी खेती करके अच्छा खासा मुनाफा कमाते है।
इसका Flowers का आकर छोटे और गोल होती है। इसके Flowers का रंग पीला ,लाल ,लाल पीला ,नीला और भी तरह के होते है जो बेहद ही दिखने में अच्छे लगते है। इसके साथ-साथ इसकी पत्तियां का रंग हरे रंग की होती है। इसके पौधे की ऊंचाई 1फुट से लेकर 4-5 फुट तक हो होती है।इसके पौधे को बड़ी ही सरलता से घर के गार्डन और गमले में लगायी जा सकती है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

8-आर्किड (Orchid ):

आर्किड नाम का फूल एक विशेष तरह का Flower है हो अपने सुंदरता और सुगंध के लिए जाना जाता है। इसके फूलो का रंग सफ़ेद ,नीला ,गुलाबी इत्यादि रंग का होता है जो देखने में बेहद ही मनमोहक दीखते है। आज कल लोग इसके अधिक मांग के वजह से इसके खेती करना भी चालू कर दिया है जो एक आय का अच्छा स्रोत है। इसके Flowers को लोग शादियों में साज सजावट के रूप में करते है। इस फूल धूप और शीतल दोनों जगहों में बहुत आसानी से उगाई जा सकती है। इसको घर के गार्डन और टेरस पर गमला में आसानी से ऊगा सकते है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

9-डेहलिया (Dahlia):

डेहलिया नाम का फूल सूर्यमुखी के वर्ग का एक फूल है जो अपनी खास आकर और रंगो के लिए मशहूर है। ये Flower लगभग सभी रंगो में आते है नीले रंग को छोड़कर। इसकी खोज मैक्सिको और मध्य अमेरिका में हुयी थी। इसके पौधे 2 से 2.5 मीटर तक हो सकते है। इसको घर के गार्डन को सजाने के लिए लगाया जाता है। भारत देश में भी इसको अब बड़ी मात्रा में उगाया जा रहा है।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

10-पेओनी ( Peony ):

इस फूल को सभी Flowers का रानी फूल कहा जाता है। यह Flower बेहद खूबसूरत और रोमांस का प्रतिक मन जाता है। हिन्दू धर्म में ऐसे मान्यता है की कुछ पेड़ हमारी तरक्की में मदद करते है। इस प्रकार के पौधा हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का निर्वाहन करता रहता है जिससे भर में सुख -शांति बनी रहे। इस फूल को घर के बगीचे में लगाया जा सकता है जो आपकी घर के साथ -साथ बगीचे का भी शोभा बढ़ाएंगे।

1-दुनिया के बेहद खूबसूरत फूल जो देखने में बेहद ही मनमोहक है:

11-Conclusion:

हमारे जीवन में बेहद अहम् किरदार अदा करते है फिर चाहे वो किसी भी शुभ कार्य करने से पहले भगवन जी के चरणों में फूल चढ़ाना हो और या फिर किसे को अपने इक्षा या भावना को व्यक्त करना हो वो सब कुछ आप Flower से कर सकते है। Flower साज -सजावट के साथ – साथ बहुत सारे औषधीय बनाने में इसका उपयोग की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
× How can I help you?